'वन नाइट स्टैंड' के लिए राणा डुग्गुबाती के साथ रोमांस करेंगी सनी लियोन

फिल्मी दुनिया में बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही जैस्मिन डीसूजा ने सनी को फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' के लिए साइन किया है.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

सनी लियोन के सितारे इस समय पूरी रौ में चमक रहे हैं. उनके पास इस समय काम की कोई कमी नहीं है. सनी इस समय अपनी दो फिल्मों 'टीना एंड लोलो' और 'मस्तीजादे' में व्यस्त है. लेकिन उनके पास अब तीसरा प्रोजेक्ट भी आ गया है. फिल्मी दुनिया में बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही जैस्मिन डिसूजा ने सनी को फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' के लिए साइन किया है.

Advertisement

फिल्म 'लीला' के फर्स्ट लुक में सनी लियोन

चर्चा तो इस बात की भी है कि पूर्व पोर्न स्टार साउथ सनसनी राणा डुग्गुबाती के साथ 'वन नाइट स्टैंड' के लिए नैना लड़ाएंगी. राणा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे. 'वन नाइट स्टैंड' एक लव ड्रामा है. जिसमें सनी लियोन 'गर्ल नेक्स्ट डोर' की भूमिका में है.

सनी ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की

खबरों की माने तो फिल्म में सनी के साथ एक और फेमस एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा. लेकिन उनके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

दूसरे प्रोजेक्ट से जैसे ही सनी लियोन फ्री होंगी 'वन नाइट स्टैंड' फ्लोर पर चली जाएंगी. फिल्म के ज्यादातर दृश्य विदेशी सरजमीं पर शूट किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement