सुनीता विलियम्‍स ने अंतरिक्ष में फहराया तिरंगा

पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. सिर्फ देश के कोने कोने में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी तिरंगा लहरा रहा है. जी हां, धरती से लाखों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन में आजादी का जश्न मनाया.

Advertisement

आजतक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. सिर्फ देश के कोने कोने में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी तिरंगा लहरा रहा है. जी हां, धरती से लाखों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन में आजादी का जश्न मनाया.

जब देश अपने लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मना रहा है तब हिंदुस्तान की एक बेटी अंतरिक्ष से बधाई दे रही है. सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तिरंगा लगाकर आजादी का जश्न मनाया. अंतरिक्ष स्टेशन से सुनीता धरती को देख रही हैं और धरती पर उन्हें तलाश है भारत की.

Advertisement

सुनी‍ता ने कहा धरती यहां से बहुत खूबसूरत दिखाई पड़ रही है, फिलहाल बादल हैं. समंदर भी दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन अफसोस यहां से भारत नहीं दिखाई पड़ रहा है.

सुनीता अंतरिक्ष से भी हर पल भारत को महसूस कर रही हैं क्योंकि ये सालगिरह है भारत की आजादी की. सुनीता ने अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लगा रखा है. सुनीता तिरंगे के बगल में जा बैठती हैं. सुनीता ने कहा कि मैं भारत को 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देती हूं. भारत को आजाद कराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है और इसमें महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों का बड़ा योगदान है.

दरअसल, देश की मिट्टी से बहुत दूर रहकर भी सुनीता बड़ी शिद्दत से भारत से जुड़ाव महसूस करती हैं. आखिर ये नाता ही ऐसा है.

मुझे गर्व है कि मैं भारत से जुड़ी हुई हूं. मेरे पिताजी गुजराती थे. भारत एक खूबसूरत देश है. उस तरह जैसे कि इस झंडे का रंग खूबसूरत है. आप सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement