रामायण: अशोक वाटिका के लिए मंगाए गए थे असली पेड़, क्रेन से शूट हुआ था दारा सिंह वाला सीन

सुनील लहरी ने कहा कि अशोक वाटिका में जो सीन शूट हुए थे उनमें स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल काफी किया गया था. अशोक वाटिका में गार्डन लगाया गया था. उन्होंने कहा कि एक जगह एक जमीन पर सारे फल नहीं लगाए जा सकते थे.

Advertisement
सुनील लहरी सुनील लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण के रिपीट टेलिकास्ट ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब इसका प्रसारण स्टार प्लस पर हो रहा है. इसी दौरान इस सीरियल में लक्ष्मण बने सुनील लहरी रोजाना शो से जुड़े किस्से भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. अब सुनील लहरी ने बताया है कि अशोक वाटिका में हनुमान यानी दारा सिंह के साथ सीन कैसे शूट किया गया था.

Advertisement

अशोक वाटिका बनाने के लिए मंगवा कर लगाए गए थे असली पेड़

सुनील लहरी ने कहा कि अशोक वाटिका में जो सीन शूट हुए थे उनमें स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल काफी किया गया था. अशोक वाटिका में गार्डन लगाया गया था. उन्होंने कहा कि एक जगह एक जमीन पर सारे फल नहीं लगाए जा सकते थे. इसलिए वहां तरह-तरह के फल नजर आएं. इसके लिए बहुत सारे पेड़ मंगवाए गए थे. वहीं असली पेड़ों पर फल लगाए गए थे जो अशोक वाटिका में हनुमान जी खाते हैं.

सुनील ग्रोवर पर लगे जोक चुराने के आरोप, फैन्स बोले- ये हो चुका है सर

घुड़सवारी सीख रही है सनी लियोनी की बेटी निशा, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

क्रेन पर बैठाकर शूट हुआ था सीन

रामायण के एक्टर सुनील लहरी कहते हैं कि अशोक वाटिका में जो सीन शूट हो रहा था वहां कुछ सैनिकों को हनुमान जी को पकड़ना होता है. लेकिन वहां रस्सी फेंकने में काफी दिक्कत होती है. हनुमान जी को पकड़ने के लिए सैनिक रस्सी डालते रहते हैं, पर कई बार रस्सी हनुमान जी के मुकुट में फंस जाती थी. कई बार रस्सी फंसने से मुकुट भी गिर जाता.

Advertisement

वहीं, फैसला हुआ था कि ये शॉट क्रोमा पर शूट होगा. इसके बाद उपाय निकाला गया. शूटिंग के लिए एक क्रेन मंगाई गई. उस क्रेन को पहले ब्लू रंग में रंगा गया. उसी क्रेन पर हनुमान जी को बैठाकर सीन शूट कराए गए थे. हनुमान जी का रोल करने वाले दारा सिंह पहलवान आदमी थे इसलिए दो तीन आदमी भी लगाए गए थे ताकि संभाला जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement