सलमान खान को सपोर्ट कर ट्रोल हो रहे सुनील ग्रोवर, हेटर्स को दिया करारा जवाब

एक्टर सुनील ग्रोवर ने सलमान खान का सपोर्ट किया है. इसके बाद से ही सुनील ग्रोवर पर भी निशाना साधना शुरू हो चुका है. अब सुनील ने इन सभी नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
Sunil Grover slams trollers targeted him for supporting salman khan over sushant singh rajput suicide case tmov Sunil Grover slams trollers targeted him for supporting salman khan over sushant singh rajput suicide case tmov

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर सलमान खान को भी निशाने पर लिया जा रहा है. सलमान को लगातार ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद एक्टर ने एक ट्वीट कर सुशांत के फैंस-परिवार की इस मुश्किल घड़ी में मदद करने की अपील की थी.

सलमान का सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए सुनील ग्रोवर

सलमान के इस ट्वीट के बाद एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें अपना सपोर्ट दिखाते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- मैं सलमान सर से प्यार और उनकी इज्जत करता हूं. बस फिर क्या था सलमान खान को ट्रोल करने वालों ने सुनील ग्रोवर पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया. अब सुनील ने इन सभी नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को आड़े हाथों लिया है. मालूम हो, सलमान और सुनील अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों ने फिल्म भारत में साथ काम किया था.

Advertisement

ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा- कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा ना आने लग जाए. हे भगवान मुझे इस नए मनोरंजन से बचाएं. इसके बाद सुनील ने एक और ट्वीट कर लिखा- सच और फैक्ट में अंतर यह है कि फैक्ट को तर्क के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है, क्योंकि यह स्वयं तर्क है. लेकिन सच्चाई एक ऐसी चीज है जो किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण और अनुभव पर निर्भर करती है.

जल्द आएंगे 'ये है चाहतें' के नए एपिसोड, ऐसी हैं टीम की तैयारियां

सलमान ने ट्वीट में क्या लिथा था?

सलमान खान ने अपने सभी फैंस से अपील करते हुए लिखा था- मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.

Advertisement

पिछले 4 महीनों में माइली साइरस ने कितनी बार धोए बाल? जानकर चौंक जाएंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement