दिल्ली पुलिस कमिश्नर का खुलासा, शश‍ि थरूर की पत्नी सुनंदा की हुई थी हत्या

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवर को कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी. उन्होंने कहा कि सुनंदा को जहर दिया गया था.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवर को कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी. उन्होंने बताया कि सुनंदा को जहर दिया गया था.

बस्सी ने कहा, 'मेडिकल बोर्ड से जो रिपोर्ट आई है उसमें उनकी मौत की वजह अप्राकृतिक और जहर के काण हुई थी. मामले में अज्ञात शख्स के खि‍लाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जो कुछ भी जरूरी होगा किया जाएगा.'

Advertisement

शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के बयान के बाद कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस के बयान से स्तब्ध हूं. पुलिस ने अज्ञात शख्स पर मेरी पत्नी की मौत के लिए एफआईआर दर्ज किया है. मेरी तरफ से पुलिस को पूरा सहयोग है. हम सही दिशा में जांच चाहते हैं, जिससे दोषी सामने आ सके.'

 जानिए, क्या है सुनंदा की मौत का दुबई कनेक्शन

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमई मौत से पर्दा उठाने की दिशा में दिल्ली पुलिस ने लीला पैलेस होटल के स्टाफ से पूछताछ की थी. इसी होटल में सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

सुनंदा की आखिरी यात्रा

गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर को 17 जनवरी 2014 को लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मृत पाया गया था. मृत्यु से पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. यह बहस शशि थरूर के साथ मेहर के कथित ‘अफेयर’ को लेकर हुई थी.

Advertisement

दबाव में बदली गई थी सुनंदा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

एम्स मेडिकल बोर्ड के मुताबिक, तीन डॉक्टरों की टीम ने विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के बाद सुनंदा के शरीर में जहर के अंश की पुष्टि की थी, लेकिन जहर के प्रकार का खुलासा नहीं कर पाए थे. एम्स मेडिकल बोर्ड ने ये रिपोर्ट 27 सितंबर 2014 को तैयार की थी और 30 सितंबर को सरोजनी नगर थाने में सौंप दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement