सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. रेसलर के अवतार में नजर आ रहे सलमान और अनुष्का स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बता दें कि अब तक सलमान की जितनी फिल्में आई हैं उनमें पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'प्रेम रतन धन पायो' के नाम है जिसने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये का व्यापार किया था. वहीं, 'एक था टाइगर' ने 32.93 करोड़ रुपये और 'बजरंगी भाईजान' ने करीब 27.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले 'सुल्तान' की पहले दिन की कमाई की जानकारी दी है.
यही नहीं 'सुल्तान' के रिलीज होने के साथ-साथ एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 'सुल्तान' ने ईद पर रिलीज होने वाली अब तक की फिल्मों में से सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया है.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शुरुआती 5 दिनों में ही यह फिल्म 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करके एक नया इतिहास रचेगी. ईद के मौके पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म 'सुल्तान' में सलमान एक हरियाणवी पहलवान के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म में एक रेसलर का किरदार निभाया है.
स्वाति गुप्ता