राजनीतिक दलों ने पंजाब के युवाओं को बदनाम किया: बादल

सुखबीर बादल ने कहा कि यह पुलिस भर्ती उन लोगों को पंजाब सरकार का जवाब है जो कहते है कि पंजाब का युवा नशे का आदि है.

Advertisement
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल

सतेंदर चौहान

  • मोहाली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:28 AM IST

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली में पंजाब पुलिस के नवनियुक्त 5581 पुलिस कांस्टेबलों को अपॉइंटमेंट लेटर दिए. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे के लिए पंजाब के युवाओं को बदनाम करती हैं और यह कहती है कि पंजाब का 70% युवा नशे का शिकार है. पंजाब सरकार ने इन आरोपों का जवाब देने के लिए इस बार हुई पुलिस भर्ती में करीब 4 लाख युवाओं का डोप टेस्ट करवाया था, जिससे साफ हो गया कि कुछ मामलों को छोड़कर पंजाब के ज्यादातर युवा नशे के आदि नहीं है और राजनीतिक फायदे के लिए विरोधी पार्टियां पंजाब के युवाओं की गलत इमेज देश के बीच में रख रही हैं.

Advertisement

सुखबीर बादल ने कहा कि यह पुलिस भर्ती उन लोगों को पंजाब सरकार का जवाब है जो कहते है कि पंजाब का युवा नशे का आदि है. पुलिस भर्ती के दौरान सामने आए डोप टेस्ट के नतीजों और इतनी भारी संख्या में पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के बाद विरोधी पार्टियां चुप हैं और बैकफुट पर आ गई हैं.

हालांकि शनिवार को मोहाली की अनाज मंडी के इस आयोजन स्थल पर अकाली दल का प्रचार करते हुए पोस्टर लगाए गए थे, जो कि रविवार को गायब दिखे. पहले अकाली दल की कोशिश थी कि इस सरकारी कार्यक्रम को बड़े राजनीतिक रैली में तब्दील करके फायदा उठाया जाएं, लेकिन बाद में मीडिया में नेगेटिव खबरों के डर से ये पोस्टर हटा लिए गए और यह सरकारी कार्यक्रम एक सरकारी कार्यक्रम ही रहा और अकाली दल की तरफ से इस कार्यक्रम को बड़ी राजनैतिक रैली बनाने का जो कार्यक्रम था, वह नहीं किया गया. हालांकि डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने विरोधियों पर पंजाब के युवाओं को बदनाम करने के आरोप मंच पर दिए अपने भाषण में लगाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement