शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. अब सुहाना की सेल्फी फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. इस बार उनकी फोटो फोन की वजह से चर्चा में है. उनकी इस सेल्फी फोटो में सबसे ज्यादा फोकस में उनका फोन रहा.
दरअसल, सुहाना खान ने अपने फोन के कवर में एटीएम कार्ड रखे हुए हैं. उनकी इस फोटो पर तमाम कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हर कोई उनके एटीएम कार्ड को लेकर चिंता में है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये अपना एटीएम कार्ड फोन के कवर में रखती है." एक और ने लिखा, "एटीएम कार्ड उनके मोबाइल कवर में इसमें निश्चित रूप से करोड़ों पैसे होंगे. लकी गर्ल."
बता दें कि बीते दिनों सुहाना खान अपने कजिन की शादी में पहुंची थीं. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सुहाना के ट्रेडिशनल लुक को काफी पसंद किया गया.
सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही स्टार बन चुकी हैं. सुहाना अपने फिटनेस और आउटफिट को लेकर भी काफी मशहूर हैं. उनके नाम से कई फैन पेज भी चलाए जा रहे हैं. वो एक्टर बनना चाहती हैं. लेकिन शाहरुख खान ने ये साफ कर दिया है कि सुहाना अभी अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी. फिर उसके बाद वो बॉलीवुड में कदम रखेंगी. फिलहाल वो लंदन में थियेटर कर रही हैं. सुहाना की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है.
aajtak.in