लॉकडाउन तोड़ने के चलते सुधीर मिश्रा की पुलिस ने की पिटाई? डायरेक्टर ने बताया सच

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पुलिस द्वारा मार और फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ये डायरेक्टर सुधीर मिश्रा हैं. हालांकि सुधीर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
सुधीर मिश्रा सुधीर मिश्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

कोरोना लॉकडाउन के चलते बहुत से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें लोग घरों से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते है. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पुलिस द्वारा मार और फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ये डायरेक्टर सुधीर मिश्रा हैं. हालांकि सुधीर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, सुधीर मिश्रा को फटके मिले, सोशल डिस्टैन्सिंग नॉर्म का पालन नहीं करने के लिए. यह उनकी सच्चाई है – कोरोना से लड़ने के लिए योगदान दूर की बात, ये लोग सहयोग तक नहीं करते.'

वही सुधीर मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- 'मुझे काफी हंसी आ रही है लोगों की सोच पर कि मैं बिना रिएक्ट किए पिट जाऊंगा. हरेक सफेद बालों वाला लंबा आदमी मैं नहीं हूं. मैं ट्रोल ब्रिगेड की खुशी देखकर अचंभे में हूं. कितना घटिया है यह. जो भी यह कायर है, जो इस तरह से मार खाता है, यह मैं नहीं हूं, बीमार मानसिकता वालों. जिंदगी में करने के लिए कुछ अच्छा काम ढूंढो.'

इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा – 'अबे, किसी से ऐसे मार खा सकता हूं क्या? हर लम्बा सफेद बाल वाला सुधीर मिश्रा है क्या? (वैसे, बाय द वे, ज़्यादा गोरा है, पीछे बाल पूरे हैं, मोटा है, और चाल में लचक नहीं है) ‘भक्त’ खुश हैं वो तो समझ में आया, जो पसंद करते हैं वो अपुन का स्टाइल नहीं पहचानते.'

Advertisement

बता दें कि सुधीर मिश्रा बॉलीवुड में जाने-माने फिल्मकार और लेखक हैं. उन्होंने फिल्मों में शुरुआत ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म की स्क्रीनराइटिंग से की थी. इसे उन्होंने डायरेक्टर कुंदन शाह के साथ मिलकर लिखा था. इसके बाद उनकी कई फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement