बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो कद महानायक अमिताभ बच्चन ने हासिल किया है उसके आस-पास भी कोई दूसरा कलाकार नजर नहीं आता. हर कोई एक बार अमिताभ बच्चन जैसा दिखने की या बोलने की ख्वाहिश रखता है. शायद अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिनकी स्टाइल को सभी फॉलो करना चाहते हैं. मगर कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो अमिताभ बच्चन की आवाज बन कर सामने आए हैं. इन्हीं में से एक कलाकार हैं सुदेश भोंसले.
सुदेश भोंसले ने पिछले दो दशकों में अमिताभ बच्चन के लिए कई सुपरहिट गाने गाए हैं. ये गाने ऐसे हैं कि कई दफा आप इन्हें सुनेंगे तो पाएंगे कि खुद अमिताभ बच्चन ही उस गाने को गा रहे हैं. पहले किशोर कुमार को अमिताभ बच्चन की आवाज माना जाता था. किशोर दा ने बिग बी के लिए कई सारे सुपरहिट गाने गाए थे. सुदेश का ये टैलेंट सभी को चकित कर देता है. अमिताभ बच्चन के लिए सुदेश भोंसले ने सावा सावा, हम हैं बनारस के भैया, ना ना ना ना ना रे, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, जुम्मा चुम्मा दे दे और बड़े मियां छोटे मियां जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
दिव्या खोसला का ट्रोल्स को जवाब- गुस्सा थूक दो, वरना नाक फूल जाएगी
आमिर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार का टेस्ट नेगेटिव, मां के लिए मांगी दुआ
सुदेश भोंसले का जन्म 1 जुलाई, 1960 को महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. अनिल कपूर और संजीव कुमार जैसे एक्टर्स के लिए सुदेश ने डबिंग की. जब अपनी आखिरी फिल्म प्रोफेसर की पड़ोसन की शूटिंग के बीच में ही संजीव कुमार की डेथ हो गई उस दौरान बचे हुए शूट के लिए सुदेश भोंसले ने ही संजीव कुमार की आवाज की डबिंग की थी. सुदेश इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं.
पुराने गानों पर करते हैं परफॉर्म
कई सारे फ्रेश सॉन्ग गाने के अलावा सुदेश को पुराने गानों से खासा लगाव है. वे किशोर, रफी, मुकेश जैसे लेजेंड्री सिंगर्स के गानों पर लाइव परफॉर्मेंस करते रहते हैं.
aajtak.in