समाचार सारः कानून नहीं विधेयक

सोलह दिसंबर की रैली में सीएबी का विरोध करते हुए, तृणमूल के लोकसभा सांसद सुदीप बनर्जी को सीएबी-एनआरसी पर पार्टी का पक्ष रखने को कहा गया था

Advertisement
एएनआइ एएनआइ

रोमिता दत्ता

  • पश्चिम बंगाल,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

सोलह दिसंबर की रैली में सीएबी का विरोध करते हुए, तृणमूल के लोकसभा सांसद सुदीप बनर्जी को सीएबी-एनआरसी पर पार्टी का पक्ष रखने को कहा गया था.

उन्होंने कहा ही था कि विधेयक कानून बन गया है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें तत्काल टोका और और कहा कि वे कानून नहीं बल्कि विधेयक ही कहें.

ममता बोलीं, ''हम इस ऐक्ट को लागू नहीं होने देंगे. आपको इसको लेकर हमारी पार्टी के रुख के बारे में बात करनी चाहिए कि हम इसका विरोध करते हैं.

Advertisement

आपको इस पर बात नहीं करनी चाहिए कि कानून कैसे बना.'' पार्टी नेता के पास कहने को कुछ बचा ही नहीं था.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement