तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने डिप्टी एडिटर अमरनाथ के. मेनन से बातचीत में राज्य को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में पहुंचाने की अपनी योजनाओं और नजरिए का खुलासा किया.
तेलंगाना की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने के लिए क्या कदम उठाए गए?
हम 6 नवंबर को किसानों को चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली देने वाला देश का पहला राज्य बन गए हैं. फिलहाल यह हफ्ते भर के लिए प्रयोग के तौर पर किया गया है. लेकिन अगले साल मार्च से यह पूरी तरह लागू हो जाएगा क्योंकि हम अभी इसके संचालन से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं. यह एक उभरती अर्थव्यवस्था का सबूत है. पैसों को बुद्धिमानी से खर्च करके, उत्पादक और गैर-उत्पादक क्षेत्रों में निवेश के बीच संतुलन बनाकर और गरीबों का ध्यान रखकर ही ऐसा किया जा सका है. साख बढ़ाने के लिए कर्जों को चुकाना भी जरूरी है. आरबीआइ ने जब हमारे पॉवर बांडों की नीलामी की, तो वे फटाफट बिक गए थे. इसने और बिजली की भरोसेमंद आपूर्ति ने सूबे के उद्योगों में आत्मविश्वास पैदा किया है. कारोबारी सहूलियत के मामले में हम देश के सभी राज्यों में सबसे ऊपर हैं. इस सबसे कारोबारियों का भरोसा बहाल हुआ है.
आपने पर्यावरण और स्वच्छता की दिशा में क्या काम किया है?
हमारा राज्य 49 प्रतिशत शहरी है, 24 प्रतिशत जमीन वनों के लिए रखी गई है. लेकिन वास्तविकता में यह इससे कम है. हमने हरित हरम अभियान के तहत बड़े स्तर पर वृक्षारोपण के जरिए हरित क्षेत्र बढ़ाने का काम शुरू किया है. हमें राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रयास तेज करना होगा. हम साल के अंत तक सभी बस्तियों में पीने का पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. यहां 2019 तक शहरों और गांवों के बीच पाइपलाइन नेटवर्क बनकर तैयार हो जाएगा.
और आपके 'बंगारू तेलंगाना' लक्ष्य का क्या हुआ?
यह रातोरात संभव नहीं है. हम इसलिए सफल हैं क्योंकि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दो-टूक रवैया अपना रहे हैं. यह जारी रहेगा. तेलंगाना की विकास दर को हम देश में सबसे ऊपर रखना चाहते हैं.
अमरनाथ के. मेनन