सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बयान देकर चौतरफा घिरे केजरीवाल, जैन मुनि ने कहा- डायन भी छोड़ देती है एक घर

बीजेपी नेताओं के बाद अब जैन मुनि तरुण सागर ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने वाले अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. तरुण सागर ने कहा, 'केजरीवाल ओछी राजनीति से बात आएं. डायन भी एक घर छोड़ देती है. सेना के जवान हमारे असली हीरो हैं. उनकी आलोचना करने वाले नशे में हैं, होश में नहीं.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

हिमांशु मिश्रा / मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बीजेपी नेताओं के बाद अब जैन मुनि तरुण सागर ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने वाले अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. तरुण सागर ने कहा, 'केजरीवाल ओछी राजनीति से बात आएं. डायन भी एक घर छोड़ देती है. सेना के जवान हमारे असली हीरो हैं. उनकी आलोचना करने वाले नशे में हैं, होश में नहीं.'

Advertisement

इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केजरीवाल का चरित्र राष्ट्र विरोधी है, केंद्र को उनकी सरकार को बर्खास्त करने के बारे में सोचना चाहिए. बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी केजरीवाल को घेरा और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

कटियार ने केजरीवाल को बताया पाकिस्तान का एजेंट
विनय कटियार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय निरुपम को जेल भेजा देना चाहिए. केजरीवाल हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं. वो पाकिस्तान के एजेंट हैं. कटियार ने कहा, 'जरूरत पड़े तो पाकिस्तान में बार-बार घुसकर आतंकियों को मारना चाहिए. जितनी भी मिसाइलें हैं, वो पाकिस्तान पर दाग देनी चाहिए.

'चिदंबरम और निरुपम को पार्टी से निकाले कांग्रेस'
कटियार ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं संजय निरुपम और पी चिदंरबम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'चिदंबरम और निरुपम जो बातें बोल रहे हैं, उनसे सेना का मनोबल गिर रहा है. कांग्रेस को इन दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए या फिर कांग्रेस को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement