'जॉली' के बाद सुभाष कपूर बनाएंगे 'मुन्नाभाई'

अगली बार के मुन्नाभाई राजकुमार हिरानी नहीं बल्कि सुभाष कपूर के रंग में रंगे नजर आएंगे. जी हां, मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी मुन्नाभाई चले दिल्ली फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं. ऐसा करने की वजह हिरानी का पीके में व्यस्त होना बताया जा रहा है.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

अगली बार के मुन्नाभाई राजकुमार हिरानी नहीं बल्कि सुभाष कपूर के रंग में रंगे नजर आएंगे. जी हां, मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी मुन्नाभाई चले दिल्ली फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं. ऐसा करने की वजह हिरानी का पीके में व्यस्त होना बताया जा रहा है.

सुभाष इस पर कहते हैं, मैं बहुत एक्साइटेड हूं और इस फिल्म पर जी-जान से काम करने की तैयारी में हूं. उनकी जॉली एलएलबी 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

खास यह कि सुभाष कपूर की 2010 में रिलीज हुई 'फंस गए रे ओबामा' को काफी पसंद किया गया था. खबर है कि सुभाष स्क्रिप्ट पर भी काम करेंगे.

विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के मुताबिक, संजय दत्त और अरशद वारसी, मुन्ना और सर्किट के किरदार में इस बार भी फिल्म में रहेंगे. उम्मीद है कि फिल्म इस साल फ्लोर पर आ जाएगी. इसे कहते हैं चमत्कार होना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement