भारत में अव्वल सोशल नेटवर्किंग साइट है FB, इंस्टैंट मैसेजिंग में WhatsApp सबसे आगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. 51 प्रतिशत उपभोक्ता रोजाना इसे देखते हैं जबकि इंस्टैंट मैसेंजर एप की लिस्ट में व्हाट्सएप पहले स्थान पर काबिज है. ग्लोबल रिसर्च फर्म टीएनएस ने अपनी रिपोर्ट कनेक्टेड लाइफ के तहत ये आंकड़े पेश किए.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. 51 प्रतिशत उपभोक्ता रोजाना इसे देखते हैं जबकि इंस्टैंट मैसेंजर एप की लिस्ट में व्हाट्सएप पहले स्थान पर काबिज है. ग्लोबल रिसर्च फर्म टीएनएस ने अपनी रिपोर्ट कनेक्टेड लाइफ के तहत ये आंकड़े पेश किए.

यह शोध 50 देशों में 60,500 इंटरनेट यूजर्स की राय पर आधारित है और इनमें से 55 प्रतिशत लोग हर दिन व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं. टीएनएस ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स में 51 फीसदी यूजर्स के साथ फेसबुक पहले नंबर पर काबिज है. वहीं 56 प्रतिशत यूजर्स के साथ मैसेजिंग एप में व्हाटसएप सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें: FB पर अनजान भी देखेंगे आपके लाइक्स

टीएनएस इंडिया के कार्यकारी निदेशक परिजात चक्रवर्ती के मुताबिक, भारत के लोग सोशल नेटवर्किंग के मामले में फेसबुक पर केंद्रित हैं जिससे फेसबुक मैसेंजर का भी दबदबा कायम है. व्हाट्सएप अब तक भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग का प्लैटफॉर्म है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement