BHU में छात्रों का बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र संघ की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को जमकर नारेबाजी की. बीएचयू के सिंह द्वार को बंद कर दिया गया. हंगामे के बीच वे आगजनी पर उतारू हो गए. छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Advertisement
BHU BHU

aajtak.in

  • /वाराणसी,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र संघ की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को जमकर नारेबाजी की. बीएचयू के सिंह द्वार को बंद कर दिया गया. हंगामे के बीच वे आगजनी पर उतारू हो गए. छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्रों ने बिरला हास्टल के पास खड़े एक मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने इस बीच तीन अन्य गाड़ियों में भी आग लगा दी. बीएचयू सेंट्रल आफिस के पास भी तोड़फोड़ की.

Advertisement

इस दौरान छात्रों ने बीएचयू बंद का आह्वान किया. इसके तहत कई फैकल्टी और विभागों में क्लास जबरन बंद करवा दी गईं. ऐसे में हंगामे को रोकने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. रबड़ की गोलियां भी दागी गईं. छात्रों को पीट-पीट कर मौके से खदेड़ा गया और मुख्य द्वार को खुलवाया गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. मौके पर जिलाधिकारी समेत कई आला अफसर पहुंचे.

ज्ञात हो कि छात्र संघ की मांग को लेकर बीएचयू के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थी. बीएचयू छात्रों ने तब उनका रास्ता रोक लिया था. कुछ लड़कियां तो उनकी गाड़ी के आगे लेट गई थी. उन्होंने छात्र संघ चुनाव के संबंध में ईरानी को एक ज्ञापन भी सौंपा था.

Advertisement

छात्रसंघ की मांग को लेकर सोमवार को बीएचयू परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने छात्र परिषद कार्यालय से हिंदी भवन तक मानव श्रृंखला बनाई थी. मानव श्रृंखला के दौरान छात्र गले में छात्र संघ बहाल करो की तख्तियां टांगे हुए थे.

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement