जयपुर में जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के साथ देश भर के लोगों से अपील की कि इस तरह की बातों पर आपस में नही लड़ें.
जिस तरह से कश्मीर के एनआईटी और राजस्थान के चित्तौड़ के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में जम्मू-कश्मीर और बाहरी छात्र तिरंगा फहराने और भारत माता की जय बोलने को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं, उसे देखते हुए जयपुर के ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के करीब 500 छात्रों ने अमर-जवान ज्योति पर इकट्ठा होकर एकता का संदेश दिया.
जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्रों ने कहा कि हम अपने देश से प्यार करते हैं और इसीलिए हम इसे एक रखने के लिए यहां जुटे हैं. इन बच्चों को देखकर झगड़ रहे छात्रों और नेताओं को सीखने की आवश्यकता है.
लव रघुवंशी / शरत कुमार