हैदराबाद के एक स्कूल में छात्र ने ली सहपाठी की जान

हैदराबाद के एक निजी स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बुधवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र की सहपाठी के साथ हुई हाथापाई में मौत हो गई. घटना मंगलवार को स्कूल परिसर में भोजनावकाश के दौरान हुई थी. छात्र की मौत के बाद मामला सामने आया.

Advertisement
एक छात्र की सहपाठी के साथ हुई हाथापाई में मौत हो गई. एक छात्र की सहपाठी के साथ हुई हाथापाई में मौत हो गई.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

हैदराबाद के एक निजी स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बुधवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र की सहपाठी के साथ हुई हाथापाई में मौत हो गई. घटना मंगलवार को स्कूल परिसर में भोजनावकाश के दौरान हुई थी. छात्र की मौत के बाद मामला सामने आया.

पुलिस उपायुक्त कमलासन रेड्डी ने बताया कि सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के छात्र आमिर सिद्दीकी की बुधवार को एक निजी अस्पताल में दिमागी चोट के चलते मौत हो गई. आमिर और उसके सहपाठी शरियल के बीच स्कूल मैदान में झगड़ा हुआ था. शरियल ने उसके सिर पर वार किया था.

आमिर को स्कूल में प्राथमिक उपचार के बाद कमीनेनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार रात उसके मस्तिष्क से खून का थक्का हटाने के लिए एक सर्जरी की गई, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.

बेटे की मौत से सदमे में आए पीड़ित मां-बाप ने आरोपी छात्र के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने गैर-इरातन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं.

पुलिस दोनों छात्रों के बीच झगड़े का कारण जानने की कोशिश कर रही हैं. दोनों छात्र एक ही कक्षा के अलग-अलग वर्ग के छात्र थे. इस हादसे से हैदराबाद की उस दुखद घटना की याद ताजा हो गई, जिसमें दो छात्रों के बीच लड़ाई में एक की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement