शिक्षिका के डांटने पर छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

शिक्षिका के डांटे जाने पर आर्मी स्कूल की एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Poison Poison

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

शिक्षिका के डांटे जाने पर आर्मी स्कूल की एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छात्रा के पिता यशवीर सूबेदार पद से सेवानिवृत्त होकर नोएडा स्थित गेल कंपनी में कार्यरत हैं. उनकी बेटी नेहा कैंट स्थित आर्मी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा है. आरोप है कि स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षिका गत कई दिनों से उसे किसी न किसी बात पर डांट रही थीं. सोमवार को शिक्षिका ने उसे फिर डांटा और स्कूल से उसका नाम काटने की चेतावनी दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक स्कूल से लौटने के बाद वह काफी देर तक गुमसुम रही. रात में उसने जहर खा लिया. छोटे भाई लवनीश ने जब बहन के मुंह से झाग निकलता देखा तो परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने छात्रा को सरधना रोड स्थित आशुतोष नर्सिग होम में आईसीयू में भर्ती कराया. उपचार के बाद छात्रा की हालत में सुधार हुआ.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement