स्टुअर्ट ब्रॉड बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज, एंडरसन के क्लब में शामिल

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.

Advertisement
Stuart Broad Stuart Broad

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.

Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले उनके हमवतन जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से यह कारनामा कर चुके हैं. साल 2017 में एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए.

ICC ने शुरू की वनडे सुपर लीग, भारत में 2023 वर्ल्ड कप के लिए होगा क्वालिफिकेशन

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट लिए हैं. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 विकेट

2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 विकेट

3. अनिल कुंबले (भारत) - 619 विकेट

4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 589 विकेट

5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 विकेट

6. कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज) - 519 विकेट

7. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 500* विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन काबिज हैं, उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारत के अनिल कुंबले आते हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिसंबर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement