दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल होंगे स्टुअर्ट बिन्नी

श्रीलंका के ख‍िलाफ टीम इंडिया की जबरदस्त शुरुआत के बाद पहला टेस्ट हारने के बाद बीसीसीआई को ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की याद आई है. बिन्नी श्रीलंका के ख‍िलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया से 16वें ख‍िलाड़ी के रूप में जुड़ जाएंगे.

Advertisement
Stuart Binny Stuart Binny

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

श्रीलंका के ख‍िलाफ टीम इंडिया की जबरदस्त शुरुआत के बाद पहला टेस्ट हारने के बाद बीसीसीआई को ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की याद आई है. बिन्नी श्रीलंका के ख‍िलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया से 16वें ख‍िलाड़ी के रूप में जुड़ जाएंगे. वो अब तक तीन टेस्ट खेल चुके हैं.

माना जा रहा है कि टीम को बैलेंस करने के लिए 31 वर्षीय बिन्नी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. इरफान पठान के चोटों के कारण बाहर हो जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम एक अदद बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश में जुटी है और बिन्नी को भी हताशा में टीम से जोड़ना पड़ा है.

Advertisement

भज्जी की जगह ले सकते हैं बिन्नी
विराट कोहली की पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति का मतलब है कि टीम को नंबर सात पर अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है. अभी के हिसाब से लग रहा है कि बिन्नी को हरभजन की जगह अंतिम एकादश में लिया जा सकता है.

मुरली की चोट पर फिजियो की नजर
यह भी पता चला है कि मुरली विजय की हैमस्ट्रिंग की चोट पर टीम फिजियो पैट्रिक फरहार्ट निगरानी रखे हुए हैं और उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement