चीन में मुजीगा तूफान से चार लोगों की मौत

चीन के पश्चिमी गुआंगडोंग प्रांत में भारी बारिश और तेज हवा के साथ मुजीगा तूफान के आने से रविवार को चार लागों की मौत हो गई और 16 लोग लापता हो गए. इस साल चीन में यह 22वां तूफान है.

Advertisement

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:44 AM IST

चीन के पश्चिमी गुआंगडोंग प्रांत में भारी बारिश और तेज हवा के साथ मुजीगा तूफान के आने से रविवार को चार लागों की मौत हो गई और 16 लोग लापता हो गए. इस साल चीन में यह 22वां तूफान है.

जांगजिआंग समुद्री बचाव केंद्र के मुताबिक रविवार रात तक नाव फंसने के 35 मामलों की खबर मिली है. वहीं 117 मछुआरों को बचाया गया है और 16 लोग अब भी लापता हैं. संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार फॉशन सिटी के शुंदे जिले में रविवार दोपहर तूफान आने से एक मछुआरे समेत चार लोगों की मौत हो गई और अन्य 80 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी और भयंकर बारिश की वजह से रविवार दोपहर तटीय शहर झांजियाग में भूस्खलन हुआ. इसमें 500 से अधिक पर्यटक फंस गए.

Advertisement

अनुमान है कि यह तूफान 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढेगा और गुआंक्सी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में पहुंचेगा. इस तूफान के सोमवार को पश्चिमी गुआंगडोंग और पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र में रहने का अनुमान है. दक्षिण चीन में गुआंगगडोंग प्रांत में मुजीगा के पहुंचने से पहले करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. प्रांत के बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालय ने राहत कार्य तेज कर दिये हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement