आंखों के आंसुओं से क्या बन सकती है बिजली, जानें

पानी और हवा से बिजली तो बनती है, पर क्या आंसुओं से भी बिजली बन सकती है. जानें इस रिपोर्ट में है इसका जवाब...

Advertisement
आंख का आंसू आंख का आंसू

वंदना भारती

  • लंदन,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

पानी और हवा से बिजली तो बनती है, पर क्या आंसुओं से भी बिजली बन सकती है. हालिया रिपोर्ट में शोधकर्ताओं का कुछ ऐसा ही दावा है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अंडे के सफेद भाग, आंसुओं, लार और स्तनपायी जीवों के दूध में मिलने वाले प्रोटीन को बिजली बनाने और भविष्य में अनोखे चिकित्सकीय उपकरण बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

आयरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइमरिक यूएल के शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रोटीन के एक प्रकार लाइसोजाइम के क्रिस्टलों पर दबाव बनाकर बिजली पैदा की जा सकती है.

दबाव बनाकर बिजली पैदा करने की इस क्षमता को प्रत्यक्ष दाबविद्युत पाइजोइलेक्ट्र‍िसिटी के नाम से जाना जाता है. यह स्फटिक जैसे पदार्थों का गुण है, जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में और विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदल देते हैं.

शोधकर्ताओं का कहना है कि लाइसोजोम के क्रिस्टल को आसानी से प्राकृतिक साधनों से बनाया जा सकता है. इस खोज के जरिए ऊर्जा उत्पत्त‍ि के क्षेत्र में और अधिक शोध हो सकता है और इसका प्रयोग बड़े स्तर पर किया जा सकता है.

यह शोध अप्लाइड फिजिक्स लैटर्स में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement