सेना के काफिले पर पथराव, फायरिंग में 2 नागरिकों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में कथित तौर पर कई राउंड गोलियां भी चलाईं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

Advertisement
पथराव (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स) पथराव (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)

सुरभि गुप्ता / अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों के एक हिंसक समूह पर सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी मिली है कि भीड़ सेना के काफिले पर पथराव कर रही थी, जिसके पर एक्शन लेते हुए सेना ने फायरिंग की. जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच 20 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया है. वहीं अलगाववादियों ने इस घटना के विरोध में रविवार को हड़ताल का ऐलान किया है.

Advertisement

सेना के काफिले पर पथराव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में कथित तौर पर कई राउंड गोलियां भी चलाईं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

अस्पताल में भर्ती हैं घायल

अधिकारी ने बताया कि घायलों में जावेद अहमद भट और सुहैल जावेद लोन की बाद में मौत हो गई. युवकों के मारे जाने के बाद गनोवपुरा और पास के इलाके में हालात तनावपूर्ण है. शोपियां के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बशीर ने जानकारी दी है कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गई है.

20 दिनों में जांच रिपोर्ट

कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने बताया कि शोपियां के डिप्टी कमिश्नर को इस मामले की जांच करने को कहा गया है. इस मामले की जांच रिपोर्ट 20 दिनों में पेश करने का आदेश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement