इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा, अपने दोस्तों को टीम में रख रहे कप्तान स्मिथ

अब 28 साल के स्मिथ के लिए टीम को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है.

Advertisement
कप्तान स्टीव स्मिथ कप्तान स्टीव स्मिथ

विश्व मोहन मिश्र

  • सिडनी,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

भारत दौरे पर लगातार हार से ऑस्ट्रेलिया में गुस्से का माहौल है. टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज सीरीज गंवाने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ पर अपने ही घर में उंगलियां उठनी शुरू हो चुकी हैं. अब 28 साल के स्मिथ के लिए टीम को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है.

इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रॉडनी हॉग ने स्मिथ पर अपने करीबी दोस्तों को टीम में रखने का आरोप जड़ा है. रोडनी का मानना है कि कई योग्य क्रिकेटर टीम से बाहर हैं, जबकि स्मिथ के चहेते टीम में खेल रहे हैं.

Advertisement

रॉडनी हॉग, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया (1978-85) की ओर से 38 टेस्ट और 71 वनडे खेले.

रॉडनी ने कहा है कि एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट और निक मैडिसन को महज इसलिए वनडे स्क्वॉड में रखा गया, क्योंकि ये तीनों स्मिथ के बेहद करीब हैं. हालांकि तीसरे वनडे के दौरान अपनी उंगली तुड़वा बैठे लेफ्ट आर्म स्पिनर एगर सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम निराशाजनक दौर से गुजर रही है.

विदेश में ऑस्ट्रेलिया की हार का सिलसिला जारी है. विदशी धरती पर वह अब तक 13 में से 11 वनडे हार चुकी है, जबकि दो मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल के शुरुआत में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement