सीरीज हार के बाद स्मिथ बोले, एशेज से पहले कुछ जीतना चाहता हूं

भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया और पहले तीन मैच हारने के कारण सीरीज गंवा चुका है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गये तीसरे वनडे में अच्छी शुरुआत के बावजूद उसकी टीम विशाल स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.

Advertisement
स्मिथ बोले- जीतना चाहता हूं मैच स्मिथ बोले- जीतना चाहता हूं मैच

BHASHA

  • इंदौर,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के हालिया प्रदर्शन को बेहद साधारण करार देते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले कुछ मैच जीतना चाहते हैं भले ही वह किसी भी प्रारूप में हों.

भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया और पहले तीन मैच हारने के कारण सीरीज गंवा चुका है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गये तीसरे वनडे में अच्छी शुरुआत के बावजूद उसकी टीम विशाल स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और स्मिथ ने भी आखिर 12 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने को ही हार का कारण बताया.

Advertisement

स्मिथ ने मैच के बाद कहा, 'यहां सीरीज गंवाना एशेज के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह अलग प्रारूप है, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो मैं प्रत्येक प्रारूप में कुछ मैच जीतना पसंद करूंगा. हमारे परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं और हमें इसे बदलने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'हारकर बहुत बुरा लगता है विशेषकर, जबकि स्कोर 3-0 हो और अभी हम तीन मैच हार चुके हैं. हमें अगले दो मैचों में खुद को प्रेरित करना होगा, हमें मैच जीतने शुरू करने होंगे. मुझे लगता है कि हमने विदेशों में जो पिछले 15 मैच खेले उनमें से 13 में हम हारे जबकि दो का परिणाम नहीं निकला, यह बेहद साधारण प्रदर्शन है. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. हमें परिणाम अपने पक्ष में करने होंगे, हमें कुछ मैच जरूर जीतने होंगे'

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को इस साल के आखिर में इंग्लैंड से एशेज शसीरीज खेलनी है, लेकिन अगर वनडे की बात करें, तो स्मिथ की टीम ने पिछले एक साल में विदेशी सरजमीं पर कोई मैच नहीं जीता है. इस दौरान विदेशों में उसने जो 13 वनडे खेले उनमें से उसे 11 में हार मिली, जबकि दो मैच रद्द कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement