नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होना पंजाब की राजनीति में तूफान ला सकता है. सिद्धू के इस फैसले का जहां आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है, वहीं बीजेपी ने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है और पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश नहीं करेगी, जबकि AAP से ऑफर लेटर पाते ही सिद्धू ने कही ये बातें-
1. पीएम के आदेश के बाद राज्यसभा का नामांकन स्वीकार किया था.
सुरभि गुप्ता