सिंगर-एक्टर और मशहूर कॉमेडियन मीर अफसर अली इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2019 में अपने विचार व्यक्त करने पहुंचे. मीर ने यहां Life is Funny: Political Punches from MIR सेशन में इंडिया टुडे टेलीविजन के स्पोर्ट्स कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार से बातचीत की. जैसा कि मीर का किरदार है उनकी एंट्री उतनी ही नाटकीय थी.
देश इस वक्त प्याज की महंगाई की मार झेल रहा है और मीर इसी मुद्दे पर बात करने का मन बनाकर आए थे. वह हाथ में प्याज से भरा प्लास्टिक बैग लिए और मुंह पर टेप लगाकर यहां पहुंचे. मीर ने जहां प्याज की महंगाई पर कटाक्ष किए वहीं देश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने मनोरंजन जगत पर बात की और राजनीति पर भी. इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया.
मीर ने बताया कि 2013 में ईडन गार्डन की बात है जब शाहरुख खान की टीम KKR IPL जीत चुकी थी. उन्होंने बताया कि वह एक टीवी चैनल पर देख रहे थे कि अपने सेशन में पहुंचने में शाहरुख खान करीब 2 घंटे लेट हो गए थे. वहां पर मनोरंजन जगत के तमाम लोग करबो लरबो जीतबो रे को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हुए थे. तब मैंने देखा कि लोग शाहरुख के वहां पहुंचने में हुई देरी की वजह से बने वक्त के खाली गैप को फिल करने की कोशिश कर रहे थे.
वे स्टेज पर आकर डांस कर रहे थे. नाच गाना कर रहे थे और कविताएं पढ़ रहे थे. मीर ने बताया कि वह फेसबुक पर गए और उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट और इस पूरे सिस्टम को कोसा और कहा कि हम फिलर नहीं है. एक कलाकार के तौर पर हमारी एक इज्जत है, पहचान है. हमें ये नहीं करना चाहिए क्योंकि शाहरुख खान लेट हो गए हैं.
बैन हुए थे मीर अली
मीर ने बताया कि उस दिन वह 2 घंटे लेट हुए थे जो कि शाहरुख खान के स्टैंटर्ड के हिसाब से बहुत कम था. मीर ने बताया कि क्योंकि उन्होंने अपने विचार सोशल मीडिया पर रख दिए थे इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें बैन कर दिया. उन्हें किसी के मैनेजर ने फोन करके कहा कि आप शांति क्यों नहीं रखते. ईद पर ममता बनर्जी से जाकर मिलिए.
aajtak.in