SSC SI भर्ती 2015: 2902 पदों के लिए करें आवेदन

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल है. यह एग्जाम 21 जून को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
SSC logo SSC logo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल है. यह एग्जाम 21 जून को आयोजित किया जाएगा.

पदों के नाम
1.सब इंस्पेक्टर इन सीएपीएफ
सीआरपीएफ
बीएसएफ
आईटीबीपी
सीआईएसएफ
एसएसबी

2.एएसआई इन सीआईएसएफ
मेल
फीमेल

3.एसआई -मेल-दिल्ली पुलिस

IIT के शॉर्ट टर्म कोर्स
IAF में नौकरी

पदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर इन सीएपीएफ
सीआरपीएफ: 221
बीएसएफ: 607
आईटीबीपी: 289
सीआईएसएफ : 536
एसएसबी: 53

Advertisement

2.एएसआई इन सीआईएसएफ
मेल : 991
फीमेल: 110

3.एसआई -मेल-दिल्ली पुलिस: 95

पे स्केल
सब इंस्पेक्टर इन सीएपीएफ: 9300-34800 रुपये पे बैंड-2 ग्रेड पे-4200
एएसआई इन सीआईएसएफ: 5200-20200 रुपये पे बैंड-2 ग्रेड पे-2800
एसआई -मेल-दिल्ली पुलिस: 9300-34800 रुपये पे बैंड-2 ग्रेड पे-4200

ONGC में नौकरी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी

योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.

उम्र सीमा: 20-25 साल

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement