SSC CGL टायर-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टायर II (CGL) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली है.

Advertisement
SSC LOGO SSC LOGO

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टायर II (CGL) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली है.

एडमिट कार्ड पाने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, जन्म तारीख और पासवर्ड की जरूरत होगी. जिसे वेबसाइट पर डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है.

इस परीक्षा में उम्मीदवारों से पहले पेपर में अर्थमेटिक एबिलिटिज, दूसरे पेपर में अंग्रेजी लैंग्वेज और कंप्रीहेन्शन और तीसरे पेपर में मैथमटिक्स/इकॉनोमिक्स/स्टेटिक्स/कॉमर्स से सवाल पूछे जाएंगे.

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:
मध्यप्रदेश रीजन: http://www.sscmpr.org/index.php?Page=cgl_tier_2_2014_5689
इस्टर्न रीजन: http://59.162.187.71/CGL_T2_2014/DAC/DAC.asp
सदर्न रीजन: http://www.sscsr.gov.in/CGL2014-TIER2-AC-GET.htm

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement