फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि एक्टर राणा दग्गुबाती अपने दोस्त प्रभास से पहले शादी के बंधन में बंध सकते हैं. राणा, प्रभास और राजामौली एक टॉक शो पर साथ मौजूद थे. इसी शो में राजामौली ने ये राज खोला. बता दें कि प्रभास के शादी करने की खबरें पिछले काफी वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं.
खबरें थीं कि प्रभास और अनुष्का शादी के बंधन में बंधने की तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इन खबरों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. प्रभास के चाचा कृषम राजू ने भी कहा था कि प्रभास जल्द ही शादी कर सकते हैं और उनके परिवार के सदस्य इस बारे में विचार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों का मानना है कि प्रभास अपने निजी फैसले लेने के लायक वयस्क हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म साहो के काम में बिजी हैं. फिल्म में एक्टर नील नितिन मुकेश और श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. फिल्म का टीजर वीडियो प्रभास के बर्थडे पर रिलीज किया गया था. हालांकि इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज होना अभी बाकी है.
पहले कहा गया था कि वे बाहुबली-2 की रिलीज के बाद शादी करेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ क्योंकि उन्हें साहो की शूटिंग खत्म करनी थी. अब चर्चा है कि प्रभास साहो की रिलीज के बाद शादी करेंगे.
aajtak.in