शाहरुख की फिल्‍म 'रईस' की शूटिंग में अभी देरी

शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके ठीक बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'रईस' करने वाले थे ले‍कि‍न अब 'रईस' की शूटिंग डेट्स में फिर बदलाव है.

Advertisement
Shahrukh khan Shahrukh khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके ठीक बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'रईस' करने वाले थे ले‍कि‍न अब 'रईस' की शूटिंग डेट्स में फिर बदलाव है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, शाहरुख पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' पूरी करेंगे और उसके बाद 'रईस' की शूटिंग शुरू करेंगे. रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' को शाहरुख ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट अभी फाइनल नहीं हुई है. इस फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट को लेकर यह भी चर्चा है कि  फिल्‍म के लिए वरुण धवन और कृति सनन को भी साइन किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी खबर है कि रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म में करीब 17 बॉलीवुड स्टार्स को एक साथ दिखाने वाले हैं जिनमें कबीर बेदी ,विनोद खन्ना भी शामिल हैं. इससे पहले भी रोहित मल्टी स्‍टारर फिल्‍म 'गोलमाल' सीरीज बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement