मां से मिलना चाह रही थीं इल्तिजा मुफ्ती लेकिन पुलिस से नहीं मिली इजाजत

तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा, पांच अगस्त 2019 से ही हिरासत में हैं. महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में एमए रोड स्थित एक सरकारी आवास पर नजरबंद रखा गया है.

Advertisement
इल्तिजा मुफ्ती, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी

aajtak.in

  • ,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

  • पुलिस अधिकारियों ने इल्तिजा मुफ्ती को अपने मां से मिलने की नहीं दी इजाजत
  • महबूबा मुफ्ती एमए रोड स्थित एक सरकारी आवास में हैं नजरबंद

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पिछले पांच महीनों से घाटी में नजरबंद हैं. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने गुरुवार को पूर्व सीएम से मिलने की इजाजत मांगी थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. हालांकि इस बारे में वो मीडिया से भी बात नहीं कर सकती है, क्योंकि उनके घर पर मीडिया की पांबदी है.  

Advertisement

बता दें कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाकर, उसे केंद्र शासित राज्य बनाया गया. तभी से घाटी के सभी बड़े नेतओं को नजरबंद कर रख गया है.

फारूक अब्दुल्ला को गुपकर रोड स्थित उनके घर में नजरबंद किया गया है. वहीं उमर अब्दुल्ला को हरि निवास और महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में एमए रोड स्थित एक सरकारी आवास पर नजरबंद रखा गया है.

इन नेताओं को किया गया रिहा

हालांकि 30 दिसंबर को जम्मू एवं कश्मीर में दो विधायकों सहित मुख्यधारा के पांच और नेताओं को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया था. इन पांच नेताओं में अब्दुल जब्बार, बशीर अहमद मीर, जहूर अहमद मीर, यासिर रेशी और गुलाम नबी शामिल हैं. इन्हें श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल से रिहा किया गया है.

पिछले महीने डल झील के पास स्थित सेंचूर होटल से मुख्यधारा के कुल 35 राजनेताओं को एमएलए हॉस्टल ले जाया गया था. हिरासत में लिए गए चार नेताओं को पहले रिहा कर दिया गया था. फिलहाल हिरासत में लिए गए नेताओं की संख्या 26 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement