श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी करेंगी करण जौहर की फिल्‍म से डेब्‍यू?

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. जाह्नवी को करियर का पहला उनके पिता बोनी कपूर नहीं बल्कि करण जौहर दे रहे हैं.

Advertisement
श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. जाह्नवी को उनके करियर का पहला फिल्म उनके पिता बोनी कपूर नहीं बल्कि करण जौहर दे रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो इसकी तैयारी हो चुकी है. करण आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड को एक और नया चेहरा देंगे. उन्‍होंने जाह्नवी को ब्रेक देने का फैसला रातोंरात नहीं किया, यह उनके दिमाग में काफी समय से चल रहा था. वैसे भी, करण जौहर और कपूर परिवार में अच्‍छी दोस्‍ती भी है.

Advertisement

इस बड़े ब्रेक के लिए जाह्नवी भी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. वह अपने उच्‍चारण में सुधार कर रही है और साथ ही डांस क्‍लास भी जाती हैं. लेकिन जाह्नवी की मम्‍मी यानी श्रीदेवी ने करण से साफ कह दिया है कि वह पहले जाह्नवी की पढ़ाई को पूरा करवाना चाहती हैं और उसके बाद बॉलीवुड करियर.

यही नहीं, अपनी मां श्रीदेवी की तरह ही जाह्नवी को भी दक्षिण की फिल्‍मों के लिए कई ऑफर आ रहे हैं, जिसमें फिल्‍मकार उन्‍हें राम चरण तेजा और नागार्जुन के बेट नागा चैतन्‍य के साथ दिखाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement