आध्यात्मिक गुरु रविशंकर को आतंकी समूह IS ने दी धमकी

आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को मलेशिया यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' (IS) ने जान से मारने की धमकी दी है. आर्ट ऑफ लीविंग (AOL) फाउंडेशन ने यह जानकारी दी.

Advertisement

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 29 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को मलेशिया यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' (IS) ने जान से मारने की धमकी दी है. आर्ट ऑफ लीविंग (AOL) फाउंडेशन ने यह जानकारी दी.

बेंगलुरु स्थिति AOL ने धमकी भरे पत्र के साथ एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'तीन व्यक्तियों के पते पर तीन अलग-अलग धमकी भरी चिट्ठियां मिली हैं. जिन लोगों के नाम चिट्ठी भेजी गई है, उनमें बेंगलुरु AOL के निदेशक, मलेशिया के एक शिक्षक और एक होटल के महाप्रबंधक शामिल हैं.' गौरतलब है कि रविशंकर इसी होटल में रुका करते हैं.

Advertisement

अंग्रेजी और अरबी भाषाओं में लिखी चिट्ठियों में एक में कहा गया है, 'चेतावनी दी जाती है कि यदि भारतीय गुरु रविशंकर ने मलेशिया की धरती पर या किसी भी इस्लामिक देश में पांव रखा, तो उनके साथ यह होगा. हम उन सभी केंद्रों को नष्ट कर देंगे, जहां उनकी गतिविधियां होती हैं और उनकी वजह से हजारों लोगों की जानें जाएंगी.'

चिट्ठी में रविशंकर पर ईरान और इराक के बीच इस्लामिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है. मलेशिया के सेलांगोर स्थित एओएल केंद्र को कुरियर के जरिए भेजी गई चिट्ठी में में आगे कहा गया है, 'एक दुष्ट जो खुद को गैर धार्मिक कहता है और उसके बावजूद ईरान और इराक में मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन कर उन्हें हिंदू बना रहा है. यह मजाक नहीं है. हम इस बारे में बेहद गंभीर हैं.'

Advertisement

पहली चिट्ठी पेनांग स्थित होटल जेन के महाप्रबंधक गाविन वेटहेड को भेजी गई है, वहीं दूसरी चिट्ठी एओएल की निदेशक व मानवीय मूल्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईएएचए) की अंबिका मेनन को लिखी गई है. तीसरी चिट्ठी सेलांगोर स्थित एओएल के वरिष्ठ शिक्षक ए. मेई को लिखी गई है.

AOL एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'हमने इसके बारे में भारतीय दूतावास, स्थानीय प्रशासन व मलेशिया की पुलिस को सूचित कर दिया है.'

हालांकि AOL ने धमकी भरी चिट्ठियों से बिना घबराए शनिवार की सुबह पेनांग में योग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें करीब 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया.

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement