J-K: मुठभेड़ में 1 जवान शहीद, 1 घायल, घर में छिपे हैं आतंकी

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पास खोनमोह में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गुरुवार दोपहर से मुठभेड़ जारी है. ये आतंकी राज्य में सत्ता में सहयोगी पार्टी बीजेपी के एक नेता पर हमला करके भाग गए थे. इन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया था और उनके बीच मुठभेड़ जारी है.

Advertisement
बीजेपी नेता अनवर खान (फोटो- ANI) बीजेपी नेता अनवर खान (फोटो- ANI)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर.,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पास खोनमोह में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गुरुवार दोपहर से मुठभेड़ जारी है. ये आतंकी राज्य में सत्ता में सहयोगी पार्टी बीजेपी के एक नेता पर हमला करके भाग गए थे. इन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया था और उनके बीच मुठभेड़ जारी है.

Advertisement

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य के ही पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान अनवर खान घायल हो गए. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने कहा कि आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'सुरक्षाप्राप्त शख्स के पीएसओ से हथियार छीनने की नाकाम कोशिश के बाद गोलीबारी हुई और तीनों आंतकवादी किसी अज्ञात जगह पर छिप गए हैं.'

इससे पहले श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता अनवर खान पर हमला किया था. इस हमले में अनवर खान के साथ मौजूद एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है. यह हमला श्रीनगर के खानमोह इलाके में हुआ है. मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में 2 से 4 आतंकी हो सकते हैं. पुलिस ने वहां पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यहां काफी देर से गोलीबारी की आवाज़ आ रही थी.

Advertisement
Jammu & Kashmir: BJP leader Anwar Khan attacked by terrorists at Khanmoh in Pulwama district. One policeman injured; More details awaited. pic.twitter.com/WVBoO6r54B

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब घाटी में बीजेपी के नेताओं पर हमले हुए हों. बीते साल नवंबर में दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों ने 30 साल के युवा बीजेपी नेता गौहर हुसैन भट की गला रेत कर हत्या कर दी थी.

उनके अलावा बीजेपी पार्टी सदस्य मोहम्मद मकबूल भट्ट को पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी गई थी. आतंकियों ने ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

गौरतलब है कि कश्मीर में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. कुलगाम में भी आतंकियों ने PDP विधायक मजीद पद्दर के सुरक्षा काफिले पर आतंकी हमला किया था. आतंकवादियों ने विधायक के काफिले में शामिल पुलिस के वाहन पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक जवान शहीद हुआ था, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement