गलत कैच पर अपील के लिए श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर गलत कैच कर अपील करने के कारण जुर्माना लगाया गया. डिकवेला पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. डिकवेला ने आईसीसी की आचार संहिता के श्रेणी-1 का उल्लंघन करने का आरोप स्वीकार कर लिया.

Advertisement
श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 27 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर गलत कैच कर अपील करने के कारण जुर्माना लगाया गया. डिकवेला पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. डिकवेला ने आईसीसी की आचार संहिता के श्रेणी-1 का उल्लंघन करने का आरोप स्वीकार कर लिया.

डिकवेला ने कोलंबो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान की श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमाल की गेंद पर अब्राहम डिविलियर्स का कैच पकड़ने का दावा किया. डिकवेला ने कैच पकड़ते ही गेंद को हवा में उछाल दिया. इसके बाद अंपायर निजेल लांग ने स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर रिचर्ड केटलबॉरो से राय मांगी.

Advertisement

बाद में फैसले के लिए तीसरे अंपायार बिली बॉडेन की राय मांगी गई. टीवी रिप्ले में साफ हुआ कि डिकवेला के कैच लेने से पहले गेंद जमीन को छू चुकी थी. गौरतलब है कि इंग्लैंड में श्रीलंका-ए टीम के लिए खेल रहे डिकवेला को इस टेस्ट के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था.

अपने पहले इंटरनेशनल टेस्ट में डिकवेला ने 72 और 16 रन बनाए. साथ ही विकेटकीपर के तौर पर अभी तक एक कैच और एक स्टंप आउट भी करने में वह कामयाब रहे हैं. उन्हें दिनेश चांडीमल की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement