श्रीलंका के बॉलर वेलेगेदारा ने की टी-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

श्रीलंका के तेज गेंदबाज चानका वेलेगेदारा ने टी-20 क्रिकेट में एक मैच में चार ओवर का स्पेल पूरा करते हुए सबसे किफायती गेंदबाजी करने के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली.

Advertisement
Chanaka Welegedara Chanaka Welegedara

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

श्रीलंका के तेज गेंदबाज चानका वेलेगेदारा ने टी-20 क्रिकेट में एक मैच में चार ओवर का स्पेल पूरा करते हुए सबसे किफायती गेंदबाजी करने के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली. श्रीलंका के घरेलू लीग में तमिल यूनियन के लिए खेलते हुए वेलेगेदारा ने चार ओवरों में चार विकेट हासिल किए और केवल दो रन दिए. इसमें दो ओवर मेडन रहे.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार बाएं हाथ के गेंदबाज वेलेगेदारा ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मोरिस के पिछले साल बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

मोरिस ने पिछले साल केप कोबराज के खिलाफ हाइवेल्ड लायंस की ओर से खेलते हुए चार ओवर में तीन मेडन डाले थे और दो रन देकर दो सफलताएं भी हासिल की थीं.

वेलेगेदारा के नेतृत्व में तमिल यूनियन ने 143 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब को 4.3 ओवर शेष रहते 97 रनों पर समेट कर मैच अपने नाम कर लिया.

वेलेगेदारा ने श्रीलंका की ओर से 21 टेस्ट और 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं. उनके खाते में एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच है जो उन्होंने 2010 में खेला था.

टी-20 क्रिकेट में सबसे किफायती गेंदबाज:

गेंदबाज

Advertisement

देश

ओवर

मेडन

रन

विकेट

चानका वेलेगेदारा

श्रीलंका

4

2

2

4

क्रिस मोरिस

द. अफ्रीका

4

3

2

2

जुल्फिकार बाबर

पाकिस्तान

4

2

3

2

शोएब मलिक

पाकिस्तान

4

2

3

1

सुनील नरेन

वेस्टइंडीज

4

1

3

0

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement