यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी विनीत अवस्थी उर्फ राजा अवस्थी को मंगलवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. बाजारखाला थाना क्षेत्र में रहने वाला विनीत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक और अभद्र कार्टून पोस्ट कर रहा था.
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जांच कर रही टीम ने पहले अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्यालय से संपर्क साधा. आरोपी की फेसबुक आईडी के संबंध में व्यापक छानबीन कर उसके बारे में जानकारी एकत्र की. इसके बाद मंगलवार को थाना क्षेत्र बाजारखाला के हैदरगंज चौराहा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में विनीत अवस्थी से पता चला कि वह एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ पहले से ही बाजार खाला थाने में पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल जा चुका है. पूछताछ पर उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डाली थी. मोबाइल फोन का फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा.
बताते चलें कि इसी साल जून महीने में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डाली थी, जिसमें मोदी और योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किया था.
मेरठ क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया था कि आरोपी सोनू को बुधवार की रात पुरकाजी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सोशल मीडिया की एक पोस्ट के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के मेरठ में विरोध प्रदर्शन करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के बाद यह कदम उठाया गया.
मेरठ जिले में इस तरह का यह तीसरा मामला था. सिविल लाइन इलाके में एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया था. खतौली गांव में भी एक अन्य व्यक्ति पर इसी तरह का एक मामला दर्ज किया गया था. अलीगढ़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.
मुकेश कुमार