टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, अश्विन सीरीज से बाहर

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर हरभजन सिंह को मौका दिया गया है.

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो) रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय

  • कानपुर,
  • 11 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर हरभजन सिंह को मौका दिया गया है.

वनडे सीरीज से बाहर हुए रविचंद्रन अश्विन
बीसीसीआई ने बयान जारी कर इस खबर दी पुष्टि कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि अश्विन रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान साइड स्टेन (मांसपेशियों) में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं. पहले वनडे मैच में अश्विन सिर्फ 4.4 ओवर गेंदबाजी कर सके. तीसरे ओवर की चौथी गेंद के दौरान उन्हें चोट लगी थी और वह ओवर नहीं पूरा कर सके, वह ओवर विराट कोहली ने पूरा किया था. इसके आधे घंटे के बाद अश्विन ने फिर मैदान में वापसी की और एक ओवर डाला. लेकिन फिर उन्हें बाहर जाना पड़ा और वह मैदान में वापसी नहीं कर सके.

Advertisement

भज्जी लेंगे अश्विन की जगह
बीसीसीआई ने कहा है कि उसके डॉक्टर अश्विन की चोट का आंकलन करेंगे और फिर बता सकेंगे कि वह कितने दिनों में फिट होकर टीम में वापसी कर सकेंगे. उनके स्थान पर फिरकी गेंदबाज हरभजन को टीम में शामिल किया गया है. भज्जी टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे और एक मैच में खेले थे. भज्जी को इंदौर में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम से जुड़ने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement