स्पाइस जेट ने मोबाइल ऐप पर एक रुपये में की टिकटों की पेशकश

बजट एयरलाइन स्पाइस जेट ने अपने नए मोबाइल ऐप पर महज एक रुपये में टिकटों की पेशकश की है. सीमित अवधि वाली इस पेशकश में किराए में कर और शुल्क शामिल नहीं है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बजट एयरलाइन स्पाइस जेट ने अपने नए मोबाइल ऐप पर महज एक रुपये में टिकटों की पेशकश की है. सीमित अवधि वाली इस पेशकश में किराए में कर और शुल्क शामिल नहीं है.

वापसी के लिए भी करानी होगी बुकिंग
यात्री 15 जुलाई से अगले साल 31 मार्च तक इन टिकटों पर यात्रा कर सकते हैं. तीन दिनों की यह पेशकश इस शर्त के साथ है कि यात्रियों को वापसी के लिए भी टिकट बुक कराना होगा. विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी.

Advertisement

एप्पल के IOS के लिए शुरू किया ऐप
इस पेशकश के तहत कंपनी ने एक लाख सीटें बुकिंग के लिए रखी हैं.कंपनी की ‘रेड हॉट स्पाइसी’ पेशकश केवल नए मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. कंपनी ने एप्पल के आईओएस और एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए ऐप शुरू किया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement