स्पाइसजेट बन गई भारत की दूसरे नंबर की एयरलाइन

प्राइवेट एयरलाइन स्पाइस जेट देश की दूसरे नंबर की एयरलाइन बन गई है. जुलाई महीने में उसने बिक्री के आधार पर जेट एयरवेज को पीछे छोड़ दिया था. एक प्रेस विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि जुलाई महीने में एयरलाइन के पास बाजार का 20.9 प्रतिशत हिस्सा था जबकि उसके पिछले महीने में यह 19 प्रतिशत था.

Advertisement
स्पाइसजेट बन गई भारत की दूसरे नंबर की एयरलाइन स्पाइसजेट बन गई भारत की दूसरे नंबर की एयरलाइन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

प्राइवेट एयरलाइन स्पाइस जेट देश की दूसरे नंबर की एयरलाइन बन गई है. जुलाई महीने में उसने बिक्री के आधार पर जेट एयरवेज को पीछे छोड़ दिया था. एक प्रेस विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि जुलाई महीने में एयरलाइन के पास बाजार का 20.9 प्रतिशत हिस्सा था जबकि उसके पिछले महीने में यह 19 प्रतिशत था. जेट एयरवेज तथा जेट लाइट का बाजार हिस्सा 19.6 प्रतिशत रहा.

Advertisement

कंपनी के सीओओ संजीव कपूर ने कहा कि हमारे बाजार शेयर में बढ़ोतरी हमारे नेटवर्क, ब्रांडिंग और प्रॉडक्ट में सुधार के कारण हुआ. कंपनी ने डायनैमिक प्राइसिंग का भी सहारा लिया जिसके तहत कम कीमत पर टिकटें मुहैया कराई गईं. एयरलाइन ने खाली सीटों वाले विमानों को चलाने की बजाय कम दाम में उन्हें बेचकर सीटें भी भरीं और राजस्व भी प्राप्त किया.

इस समय टिकट बिक्री के लिहाज से देश में नंबर वन कंपनी इंडिगो है. उसके पास बाज़ार का कुल 30.7 प्रतिशत हिस्सा है. हालांकि जून महीने में उसके पास बाज़ार का कहीं ज्यादा हिस्सा था.

स्पाइस जेट मार्च महीने से लगातार बाज़ार में अपना हिस्सा बढ़ाती जा रही है. लेकिन उसका घाटा भी बढ़ता जा रहा है. अप्रैल-जून की तिमाही में उसे124.10 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement