उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. नई रेल समय सारणी आगामी एक जुलाई से प्रभावी होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी ललित बोहरा के अनुसार नई समय सारणी में उत्तर पश्चिम रेलवे के चलने वाली एवं गुजरने वाली गाडियों की गति बढाई गई है.
इन गाड़ियों की गति में वृद्धि लाइनों की संचालन क्षमता बढने, खण्डों को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने एवं दोहरीकरण के कारण ऐसा सम्भव हो पाया है.
भारतीय रेल अपनी नई समय सारणी 1 जुलाई से लागू हो गई है. इसके अनुसार लखनऊ-इलाहाबाद इंटर सिटी एक्सप्रेस को विंध्यांचल तक चलाया जाएगा. जबकि लोकमान्य तिलक-इलाहाबाद एक्सप्रेस फैजाबाद तक चलेगी.
भाषा