दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई और गया के बीच 24 अक्तूबर से 22 नवंबर तक एक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
गाड़ी संख्या 01035 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,मुंबई-गया स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई से 24 अक्तबर, 31 अक्तूबर, 7 नवंबर, 14 नवंबर और 21 नवंबर (सोमवार) को 00.20 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 09.00 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01036 गया-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,मुंबई स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन गया से 25 अक्तूबर, 1 नवंबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर और 22 नवंबर (सभी मंगलवार) को 15.00 बजे खुलकर अगले दिन बुधवार को 23.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,मुंबई और गया के बीच अप एवं डाउन दिशा में डेहरी-आॅन-सोन, सासाराम, भुभआ रोड, मुगलसराय, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खाण्डवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 16 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
रेल मंत्रालय आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर अभी और ट्रेन चलाने की घोषणा करेगा. रेल बोर्ड ने हाल ही में हुई एक बैठक में ये फैसला लिया है कि जिन रूट्स पर लंबी वेटिंग लिस्ट है वहां के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला जोनल लेवल पर भी लिया जा सकता है. इसके अलावा ट्रेनों में आवश्यकतानुसार डिब्बे बढ़ाने का फैसला डीआरएम लेवल पर लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को त्योहारों पर आराम से उनके घर पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा.
सिद्धार्थ तिवारी