विदेशी मामलों पर बनी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बने शशि थरूर

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को विदेशी मामलों के लिए बनी स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है. इससे पहले के कार्यकाल में  इस स्टैंडिंग कमेटी की शशि थरूर अध्यक्षता कर चुके हैं.

Advertisement
शशि थरूर (फाइल फोटो) शशि थरूर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को विदेशी मामलों के लिए बनी स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है. इससे पहले के कार्यकाल में  इस स्टैंडिंग कमेटी की शशि थरूर अध्यक्षता कर चुके हैं.

इससे पहले शशि थरूर ने केंद्र सरकार को कहा था कि सरकार ने उस परंपरा को खत्म कर दिया है जिसमें विपक्ष के लोगों को समितियों का अध्यक्ष बनाता जाता था.

Advertisement

लोकसभा सचिवालय ने एक बुलेटिन में कहा, 'स्पीकर ने दीपक बैज के नाम को विदेश मंत्रालय की कमेटी से हटाकर रसायन और उर्वरक कमेटी में डाल दिया है और शशि थरूर को विदेश मंत्रालय की कमेटी में नामित किया है.'

बता दें कि इसी महीने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विपक्ष के सदस्यों को 5 स्थायी समितियों का अध्यक्ष बनाने को मंजूरी दी थी. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी को 3 समितियों की अध्यक्षता मिली.

विपक्ष ने पिछले 2 वर्षों के दौरान 4 समितियों की अध्यक्षता की थी. साथ ही नायडू ने लोकसभा से संबंधित विभागों की 16 स्थायी समितियों में राज्यसभा के सदस्यों की नियुक्ति को भी हरी झंडी दिखाई.

नायडू द्वारा दिए गए मंजूरी के बाद कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को गृह मामलों से संबंधित स्थायी समिति की अध्यक्षता सौंपी गई.

Advertisement

वहीं, बीजेपी सांसद सत्यनारायण जटिया को मानव संसाधन विकास से संबंधित स्थायी समिति की अध्यक्षता सौंपी गई. जबकि भूपेन्द्र यादव कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधित स्थायी समिति की अध्यक्षता करेंगे और टी जी वेंकटेश परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों से संबंधित स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement