स्पेन की हार के बाद कोच फर्नांडो हिएरो ने भविष्य से जुड़े सवाल टाले

भविष्य की भूमिका के बारे में हिएरो ने कहा, ‘मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि फिलहाल इस पर बात करने का समय है.’

Advertisement
Fernando Hierro (Spain) Fernando Hierro (Spain)

तरुण वर्मा

  • मॉस्को (रूस),
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

स्पेन के कोच फर्नांडो हिएरो ने वर्ल्ड कप प्री-क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में मेजबान रूस के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा कि यह उनके भविष्य पर विचार करने का सही समय नहीं है.

मॉस्को में मुकाबला निर्धारित और अतिरिक्त समय में 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद रूस ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की जिसमें गोलकीपर इगोर एफिनकीव ने कोके और इयागो अस्पास के प्रयासों को नाकाम किया.

Advertisement

टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर युलेन लोपेटगुई को बर्खास्त किए जाने के बाद हिएरो को कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. अगले सत्र में रीयाल मैड्रिड के कोच का पद स्वीकार करने के बाद लोपेटगुई को बर्खास्त किया गया था.

भविष्य की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर हिएरो ने कहा, ‘मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि फिलहाल इस पर बात करने का समय है.’

स्पेन वर्ल्ड कप से हुआ बाहर तो इस दिग्गज मिडफील्डर ने ले लिया संन्यास

उन्होंने कहा, ‘अब हमें इस मुश्किल लम्हें को साझा करने की जरूरत है. हम सभी इस टूर्नामेंट में शानदार चीजें करना चाहते थे. हम इस असाधारण खिलाड़ियों की पीढ़ी के बारे में बात कर रहे हैं और हम वर्ल्ड कप में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद की जा रही थी.’

Advertisement

हिएरो ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि अगर रूस आने के बाद स्पेन महासंघ लोपेटगुई को बर्खास्त करने का फैसला नहीं करता तो टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता था.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इस मैच को जीतने का मौका था, लेकिन हमें पेनल्टी शूटआउट खेलना पड़ा जो लाटरी की तरह है और हम भाग्यशाली नहीं थे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement