लखनऊ में हजरतगंज के नरही से सपा पार्षद अतुल यादव उर्फ बंटू पर रविवार दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ. बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने पार्षद के सिर में गोली मार दी.
नेता की हालत गंभीर
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से घायल अतुल को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
गोली मार कर बदमाश फरार
हजरतगंज के नरही से पार्षद अतुल यादव अपने किसी परिचित के मिट्टी में शरीक होने पहुंचे थे. उसी वक्त बदमाश वहां पहुचें और बंटू को कई गोलियां मारकर फरार हो गए.
गोली अतुल के सिर और आंख में लगी है. गंभीर रूप से घायल पार्षद बंटू को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है.
परिजनों और समर्थकों का जमावड़ा
मौके पर एसएसपी क्राइम ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी भारी पुलिस फोर्स के साथ जांच करने पहुंचे. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. वहीं परिजनों और समर्थकों का ट्रॉमा में जमावड़ा लगा हुआ है.
भारी भीड़ को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर में कई थानों की पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी तैनात कर दिया गया है. ट्रामा सेंटर में एसएसपी डीएम और मेयर भी पहुंचे थे.
सुरभि गुप्ता