ऑस्‍कर दिलाएगी सुपरस्टार मोहनलाल की ये एक्‍शन फिल्‍म

बॉलीवुड फिल्म 'न्यूटन' भले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन एक क्षेत्रीय फिल्म ने भारत को ऑस्‍कर दिलाने की उम्मीदों बरकरार रखा है.

Advertisement
पुलीमुरुगन पुलीमुरुगन

पूजा बजाज

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

बॉलीवुड फिल्म 'न्यूटन' भले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन एक क्षेत्रीय फिल्म ने भारत को ऑस्‍कर दिलाने की उम्मीदों बरकरार रखा है. बॉलीवुड फिल्म 'न्यूटन' भले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन एक क्षेत्रीय फिल्म ने भारत को ऑस्‍कर दिलाने की उम्मीदों बरकरार रखा है. ऑस्‍कर की रेस में मूवी के शामिल होने के लिए एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई दी है.

Advertisement

राजकुमार राव के खाते में एक और बेहतरीन फिल्म, लाजवाब है 'न्यूटन' की कहानी

यह मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म 'पुलीमुरुगन' है. फिल्म ने ओरिजनल स्कोर और ओरिजनल सॉन्ग कैटरगरी में नॉमिनेट होकर आॅस्‍कर की रेस में जगह बना रखी है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज (एएमपीएएएस) ने 141 स्कोर और 70 सॉन्ग की लिस्ट जारी है जो इस साल 90वें एकेडमी अवार्ड्स में इस कैटेगरी में मुकाबला करेंगी.

सांवली सूरत की वजह से जब राजकुमार राव को होना पड़ा रिजेक्‍ट

पुलीमुरुगन की कहानी

फिल्‍म की कहानी मुरुगन नाम के शख्स की है जो बाघों से लड़ता है और उन्हें मारने में माहिर है. फिल्म के गाने 'कादानयुम कालचीलम्बे' और 'मानते मारीकुरुम्बे' को गोपी सुंदर ने कम्पोज किया है. गोपी सुंदर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'सब भगवान की कृपा है...मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.'

Advertisement

इस एक्शन एडवेंचर मूवी को विसाख ने डायरेक्ट किया है ओर इस कैटगरी में ये एकमात्र फिल्म है. मूवी के लीड रोल में सुपरस्टार मोहनलाल हैं. नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके मोहनलाल ना सिर्फ एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं बल्कि वो एक सिंगर भी हैं. उन्‍होंने मलयालम फिल्मों के अलावा मोहनलाल ने कई और भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. मोहनलाल को पद्मश्री जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्‍म पर बॉलीवुड के दबंग खान भी हिंदी रिमेक बनाना चाहते थे. बता दें ऑस्कर के लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को होगी और 4 मार्च को ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement