जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

इससे पहले शुक्रवार को देर शाम श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस बल पर आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. यह हमला पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुआ है.

Advertisement
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया (फाइल) सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया (फाइल)

नंदलाल शर्मा / कमलजीत संधू

  • श्रीनगर ,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

जम्मू कश्मीर में दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. मारा  गया लश्कर आतंकी इश्फाक पद्दार लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या भी शामिल था. मुठभेड़ के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है. इस बीच जम्मू कश्मीर में बकरीद के मौके पर नमाज के लिए लोग घरों से निकले हैं. श्रीनगर के राडपोरा में सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की.

Advertisement
पंथा चौक में सेना की बस पर हमला

इससे पहले शुक्रवार को देर शाम श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस बल पर आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. यह हमला पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुआ है. आतंकी हमले में 8 पुलिसकर्मियों के घायल होने और 1 जवान के शहीद होने की खबर है. घायल पुलिसकर्मियों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस बस पर यह हमला लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के आतंकवादियों ने किया है.

सूचना मिलते ही इलाके में यातायात रोक दिया गया है. गोलियों की आवाज के चलते इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि श्रीनगर का पंथा चौक भीड़भाड़ वाला इलाका है. इलाके को घेर लिया गया है. पुलिस दस्ते पर हमले के बाद तुरंत पास के कैंपों से सेना और पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया है. खबरों की मानें तो आतंकवादी आत्मघाती हमले के रूप में इसे अंजाम देने की फिराक में थे. चौक के आसपास कई ऐसी इमारतें हैं जहां आतंकवादियों के छुपे होने की संभावना बताई जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement