दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इन्होंने मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया. कुलगाम जिले के गुदर इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. वहीं, एक मेजर घायल हो गए.
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों को मार गिराया. उसके बाद भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही. सुरक्षाबलों को इलाके में दो और आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली. इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद दो और आतंकी मार गिराए गए.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं. घाटी से आये दिन एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. मरने वाले तीन आतंकियों में से एक प्रमुख आतंकी का सहयोगी बताया गया, जबकि दो अन्य आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस सूत्रों को जानकारी मिली थी कि अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हैं. इस जानकारी के आधार पर उन्होंने इलाके की घेराबंदी की. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को चारो तरफ से घेर कर एनकाउंटर शुरू किया. दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही और आखिरकार तीन आतंकियों को मार गिराया गया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अशरफ वानी / शुजा उल हक